प्रियंका ने भाजपा को घेरते हुए कहा- ‘जुमलों की दुकान, फीके पकवान’

Home » Blogs » Uncategorized » प्रियंका ने भाजपा को घेरते हुए कहा- ‘जुमलों की दुकान, फीके पकवान’

प्रियंका ने भाजपा को घेरते हुए कहा- ‘जुमलों की दुकान, फीके पकवान’

  • कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कोरोना काल में हुए लॉकडाउन को लेकर भाजपा को आईना दिखाया है. उन्होंने ट्विटर पर ट्विट करते हुए भाजपा पर तंज कसा है अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर सियासी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कोरोना काल में हुए लॉकडाउन को लेकर भाजपा को आईना दिखाया है. उन्होंने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा है, “लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर यूपी में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं” लेकिन, पीएम और गृहमंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए खर्च कर रही है.उन्होंने आगे लिखा कि “उप्र के गांव-गांव में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी है, भाजपा की ‘जुमलों की दुकान, फीके पकवान’ वाली राजनीति को बच्चा-बच्चा समझ चुका है, इसलिए करोड़ों लगाकर बस चेहरा बचाने की कवायद चल रही है”.