मेरा मकसद यूपी की राजनीति को बदलना हैः प्रियंका गांधी

Home » Media Resources » Interview & Blogs » मेरा मकसद यूपी की राजनीति को बदलना हैः प्रियंका गांधी

मेरा मकसद यूपी की राजनीति को बदलना हैः प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम ‘घोषणापत्र’ में पहुंची. कार्यक्रम में उनसे यूपी चुनाव और यूपी की सियासत में कांग्रेस की भूमिका को लेकर कई सवाल किये गए जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।

प्रियंका गांधी से पूछा गया कि क्या विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेगी?

इस सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा, ”चुनाव के बाद जो परिस्थितियां आएंगी, उस समय फैसला लिया जाएगा. हम अभी नहीं कह सकते हैं कि आगे हम क्या करेंगे क्या नहीं. योगी जी हों, मायावती जी हों या अखिलेश जी हों मैं उनका आदर करती हूं, मैं उनकी बुराइयां क्यों करूं. मैं उनकी राजनीति की बुराई करती हूं. उनकी राजनीति हमें पसंद नहीं आती है, मैं यही बात कहती हूं.”

जब प्रियंका गांधी से पूछा गया कि आप सत्ता या संगठन किसको आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश में लड़ रही हैं? प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी ने संघर्ष किया है. हमारी पार्टी संगठन के बिना संघर्ष नहीं कर सकती है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरा मकसद सिर्फ यूपी की राजनीति बदलना है. ये राज्य देश में नंबर वन क्यों नहीं बन सकता है? हम जीत के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि समय आने पर मैं चुनाव लड़ूंगी, अभी मेरे पास चुनाव लड़ने का समय नहीं है. मैं चुनाव जरूर लड़ूंगी.

उन्होंने हाथरस, लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यहां डिक्टेटरशिप चल रही है, यहां प्रशासन सही होता तो लोगों के लिए सुविधाएं होती. यहां रूल ऑफ लॉ मनमानी से बन रहा है. आपके मंत्री के बेटे ने छह किसानों को कुचल दिया उसके बाद भी मंत्री आपके साथ मंच पर हैं, फिर कैसा लॉ एन्ड ऑर्डर है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *