मैराथन में हजारों लड़कियों ने भाग लिया। इस मैराथन में पूजा पटेल ने बाजी मारी। मैराथन की टाप थ्री प्रतिभागियों को मौकेपर स्कूटी भी पुरस्कार में दी गई। इसके अलावा प्रोत्साहन के तौर पर 15 प्रतिभागियों को स्मार्ट मोबाइल और फिटनेस बैंड भी दिए गए।
‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के बैनर तले मंगलवार को इकाना स्टेडियम के पास आयोजित कांग्रेस की मैराथन में हजारों लड़कियों ने भाग लिया। इसमें पहले स्थान पर पूजा पटेल, दूसरे पर निशा यादव और तीसरे स्थान पर डिंपल रहीं। तीनों को पुरस्कार में स्कूटी दी गई। इसके अतिरिक्त बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली 15 प्रतिभागियों को स्मार्टफोन व फिटनेस बैंड भी दिए गए। कांग्रेस ने मैराथन में करीब 20 हजार लड़कियों ने भाग लिया।
मैराथन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर व तौकीर आलम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, महिला मध्य जोन कांग्रेस की अध्यक्ष ममता चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष उत्तरी अजय श्रीवास्तव अज्जू व पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान मौजूद रहे।