कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज यानी रविवार को रायबरेली के जगतपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने वाले नेताओं से सावधान रहने की अपील की।
प्रियंका गांधी ने प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश में हुनर है, नौजवान हैं, उपजाऊ ज़मीन है, दूसरी तरफ किसानों की परेशानी, महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी, दलितों पर अत्याचार है। यह सब क्यों हो रहा है क्योंकि जो राजनीति आपके सामने आई है, वह सिर्फ आपको गुमराह करने वाली राजनीति है।
उन्होंने कहा कि जो नेता हैं, वे समझ नहीं रहे कि उनका काम क्या है। वे सोच रहे हैं कि पांच साल बाद यहां आएंगे, धर्म की बात करेंगे, आपके जज्बातों को उभारेंगे, आपको असुरक्षित महसूस कराएंगे, आपकी जाति की बात करेंगे और आपका वोट पा लेंगे।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कोई यह नहीं सोच रहा कि अगर मैं काम नहीं करूंगा, मैं छोटे दुकानदारों की मदद नहीं करुंगा, यहां की सड़कें नहीं बनाऊंगा, यहां के लिए शिक्षण संस्थान नहीं बनाऊंगा तो मुझे वोट नहीं मिलेगा, सब सोच रहे हैं कि वोट लेने के लिये धर्म और जाति का नाम काफी है, इसपर आपसे वोट लिया जा सकता है।
प्रियंका गांधी ने इस दौरान देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर भी सत्तारूढ़ भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है। डीजल-पेट्रोल के दाम में आग लगी हुई है। महंगाई अपने चरम पर है। उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने का उचित दाम नहीं मिलता और सबसे बड़ी समस्या लावारिस पशुओं की है जो आपके खेतों को चर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में हजारों लखपति बना दिए हैं। मैं पिछले 3 साल में हर जिले में गई हूं, मुझे ढूंढ-ढूंढ कर भी लखपति नहीं मिल रहा है, मुझे कोई मिल रहा है तो सिर्फ गरीब।
किसानों के मुद्दे को उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों ने आंदोलन किया, एक साल के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे रहे, प्रधानमंत्री मिलने तक नहीं गए। 700 किसान शहीद हुए, 6 किसानों को तो मंत्री के बेटे ने कुचल दिया। प्रधानमंत्री से लेकर इनके सारे मंत्री तक चुप रहे।
जनता से सवाल करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या एक गैस सिलेंडर से, एक राशन के बोरे से, थोड़े-बहुत पैसे मिलने से आपका और आपके बच्चों का भविष्य मजबूत बनेगा? उन्होंने कहा कि आपके भविष्य को मजबूत करने के लिए रोजगार चाहिए।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि नौजवान बेरोजगार पड़े हैं। किसान, छोटे व्यापारी, दुकानदार परेशान हैं और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। ये सब क्यों हो रहा है? क्योंकि आपके सामने जो राजनीति आई है, वो आपको सिर्फ गुमराह करने वाली है।