उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को रामपुर पहुंची। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दूसरों को ठंडा करने के बारे में नहीं बल्कि रोजगार के अवसर पैदा करने के बारे में सोचना चाहिए।
प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘‘वे कहा करते हैं, ‘गरमी निकाल देंगे’,‘चरबी निकाल देंगे’। क्या ये मुद्दे लोगों को परेशान कर रहे हैं? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि जब वे पांच साल से सत्ता में हैं, (नौकरियों के लिए) रिक्तियां क्यों नहीं निकाल रहे हैं और रोजगार के अवसर क्यों नहीं पैदा कर रहे हैं?’’
उन्होंने मतदाताओं से नेताओं के भाषण सुनने और यह समझने की अपील की कि क्या वे लोगों के विकास एवं कल्याण के बारे में बातें कर रहे हैं, या अपने बारे में।
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ‘‘सरकार ने क्या किया है, इसने पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) अपने दोस्तों को बेच डाले। नौकरियां पीएसयू से आती हैं। सभी छोटे और मंझोले व्यवसाय और विनिर्माण इकाइयां रोजगार सृजन करती हैं लेकिन सरकार ने नोटबंदी के जरिए इस क्षेत्र को कमजोर कर दिया।’’