कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शुक्रवार यानी 25 फरवरी को अमेठी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से नाराज़गी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि वो वोटरों से नाराज़ हैं क्योंकि वोटर जाति-धर्म में बंटे हुए हैं और नेता उसका फायदा उठा रहे हैं।
जनसभा में कांग्रेस महासचिव सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसीं। उन्होंने तल्ख़ लहजे में कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई कि आप मुश्किलों में हो और वो इस पर बात भी नहीं करते।
प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई कि 70 लाख नौकरी देने का वादा किया और कोई रोज़गार नहीं दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई कि वो खुले पशुओं की समस्या पर कुछ नहीं कहते, और कुछ नहीं करते। वो चाहते तो पांच मिनट में हेलीकॉप्टर से उस समस्या का जायज़ा ले सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
प्रियंका गांधी ने जनता से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, “नाराज हूं मैं आपसे, शिकायत है मेरी आपसे, क्योंकि आपने इन नेताओं को हिम्मत दी। आप धर्म-जाति के जाल में फंसे हुए हो। जब तक जाल में फंसे रहोगे। तब तक प्रधानमंत्री, सीएम, तमाम मंत्री यूं ही धर्म-जाति की बात करेंगे। कोई विकास की बात नहीं करेगा”।