संत गुरु रविदास की जयंती के मौके पर आज यानी बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संत शिरोमणि रविदास मंदिर पहुंचे। यहां दोनों ही नेताओं ने क्षीर गोवर्द्धन में मत्था टेककर संत रविदास को नमन किया। ये पहला मौका है जब दोनों ने एक साथ रविदास मंदिर में हाज़री दी है।
पहले प्रियंका गांधी शीश नवाने सुबह 11.30 बजे रविदास मंदिर पहुंचीं। वहीं थोड़ी देर के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी वहां उपस्थित हो गए। दोनों ने मंदिर में पूजा की। प्रियंका गांधी ने पूजा में शिरकत का अपना वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “जय गुरुदेव, धन गुरुदेव… संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज जन्मस्थली, वाराणसी”।
जय गुरुदेव, धन गुरुदेव
संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज जन्मस्थली, वाराणसी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2022
वहीं राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर मंदिर दर्शन का वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, “जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात, रैदास मनुष ना जुड़ सके, जब तक जाति न जात। संत गुरु रविदास को हमारा नमन”।
जाति-जाति में जाति हैं
जो केतन के पात,
रैदास मनुष ना जुड़ सके
जब तक जाति न जात।संत गुरु रविदास को हमारा नमन।
https://t.co/n4FRfGfocq— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2022
पूजा के बाद दोनों ने संगत के साथ पंगत में श्रद्धालुओं को लंगर भी कराया और ख़ुद भी वहां बैठकर लंगर ग्रहण किया। बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले वर्ष 2011 में संत रविदास मंदिर आए थे। वहीं प्रियंका गांधी कई बार मंदिर में जाकर मत्था टेक चुकी हैं।
मंदिर दर्शन के लिये आए राहुल-प्रियंका जब सुबह वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो कांग्रेसियों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। कांग्रेसियों ने दोनों नेताओं के आगमन के उत्साह में जमकर नारेबाज़ी की।
एयरपोर्ट पर पहले प्रियंका गांधी विमान से सुबह 10:25 पर पहुंची। वहीं राहुल गांधी विशेष विमान से 10:35 पर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट परिसर पर भारी सुरक्षा बल भी मौजूद रहा। एयरपोर्ट परिसर से निकलकर राहुल और प्रियंका वाहन पर सवार होकर मंदिर के लिये रवाना हो गए।